Bank Of Baroda Recruitment 2024 Online aply

इस भर्ती के तहत कुल 627 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी अभी आवेदन करें..

बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में एक बंपर भर्ती निकली है। अगर आप Bank Of Baroda Vacancy 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इस लेख में आपको इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इस भर्ती के तहत कुल 627 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी हुई है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी बैंक ऑफ बड़ौदा वेकैंसी के लिए 2 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

Bank Of Baroda Recruitment 2024 Online aply Notification जारी

बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशल वेबसाइट पर 627 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जून से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 2 जुलाई 2024 है। ऐसे उम्मीदवार जो बैंक ऑफ़ बड़ोदा रिक्रूटमेंट के लिए खुद को योग्य समझते हैं, उन्हें जल्द से जल्द इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आवश्यकता है।

बता दें कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं तथा योग्य उम्मीदवारों को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के आधिकारिक वेबसाइट से ही ऑनलाइन आवेदन करना है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती 2024 के लिए जारी अधिसूचना में उम्मीदवारों से अनुरोध किया गया है कि वे जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस पद की योग्यता की जांच करते हुए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें क्योंकि आवेदन के बाद चयन प्रक्रिया के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती ली जानी है।

Bank Of Baroda Recruitment 2024 Online aply Important Dates

Bank of Baroda Notification Release Date12 June 2024
Bank of Baroda Registration Start Date12 June 2024
Bank of Baroda Registration Last Date02 July 2024
Bank of Baroda Exam Fee Last Date02 July 2024
Bank of Baroda Correction Last Date02 July 2024
Bank of Baroda Exam DateNotify (Coming soon)
Bank Of Baroda Recruitment 2024 Online aply

Bank Of Baroda Recruitment 2024 Online aply Application Form Fee 2024

Gen₹600/-
OBC/EWS₹600/-
SC/ST ₹100/-
Payment ModeOnline: Net Banking, Debit Card, Credit Card, Etc.

Bank Of Baroda Recruitment 2024 Online aply Age Limit 2024

  • Minimum Age : 25 Year.
  • Maximum Age : 35 Year.
  • Age Relaxation Extra as per the Authority Rules.
  • For more complete information please read the BOB Recruitment 2024 Notification.

Bank Of Baroda Recruitment 2024 Online aplyचयन प्रक्रिया

की अधिसूचना हाल ही में जारी की गई हैजिसमें 627 पदों के लिए भर्ती हेतु उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैंआवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट लिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाना है। बैंक ऑफ बड़ौदा नियमित और अनुबंध आधार भर्ती 2024 के तहत चार चरणों में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जो निम्नलिखित है –

  • चरण 1: लिखित परीक्षा
  • चरण 2: कौशल परीक्षण.
  • चरण 3: दस्तावेज़ सत्यापन।
  • चरण 4: चिकित्सा परीक्षण.

जो उम्मीदवार इन सभी चरणों में सफल होंगे उन्हें डायरेक्ट रिक्त पद पर भर्ती दे दी जाएगी।

Bank Of Baroda Recruitment 2024 Online aply

Bank Of Baroda Recruitment 2024 Online aply Summary

Recruitment OrganizationBank of Baroda (BOB)
Post NameBank of Baroda Recruitment 2024
Advt No.2024
Vacancies627
Application Process12 June 2024 to 02 July 2024
Mode of ApplicationOnline
Bank of Baroda Recruitment SalaryPost Wise
CategoryRecruitment
Job LocationIndia
Official Websitebankofbaroda.in

Bank Of Baroda Recruitment 2024 Online aply Eligibility & Vacancy 2024 Total : 627 Posts

Post NamePostBank of Baroda Eligibility 2024
Bank of Baroda Regular Vacancy 202416810th/ 12th/ Diploma/ Bachelor Degree/ Master Degree.
Kindly read the Bank of Baroda Notification 2024 for more complete details.
Bank of Baroda Contract Vacancy 202445910th/ 12th/ Diploma/ Bachelor Degree/ Master Degree.
Kindly read the Bank of Baroda Notification 2024 for more complete details.

Bank Of Baroda Recruitment 2024 Online aply Vacancy 2024 Full Details

जैसा कि हमने आपको बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ोदा भारती के लिए 627 पद रिक्त है जिसमें अलग-अलग पद है और इन पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल पर नजर डालें –

 

पद का नामपद की संख्या
उप. उपाध्यक्ष – डेटा वैज्ञानिक और डेटा इंजीनियर4
सहायक उपाध्यक्ष – डेटा वैज्ञानिक और डेटा इंजीनियर9
आर्किटेक्ट8
जोनल सेल्स मैनेजर3
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट20
वरिष्ठ प्रबंधक22
मैनेजर11
रेडियंस प्राइवेट सेल्स हेड1
ग्रुप हेड4
क्षेत्र प्रमुख8
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर234
ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर26
प्राइवेट बैंकर-रेडियंस प्राइवेट12
ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेल्स हेड)1
धन रणनीतिकार (निवेश एवं बीमा)/उत्पाद प्रमुख10
पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट1
एवीपी- अधिग्रहण एवं रिलेशनशिप मैनेजर19
विदेशी मुद्रा अधिग्रहण एवं संबंध प्रबंधक15
क्रेडिट विश्लेषक80
रिलेशनशिप मैनेजर66
वरिष्ठ प्रबंधक- बिजनेस फाइनेंस4
मुख्य प्रबंधक-आंतरिक नियंत्रण3
Total627

Bank Of Baroda Recruitment 2024 Online aply के लिए आवेदन कैसे करें?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती ऑनलाइन आवेदन के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण कीजिए –

  • बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु पहले आप bankofbaroda.in साइट पर जाएं।
  • वहां जाने के बाद मुख्य पृष्ठ में दिए गए “करियर” के विकल्प पर जाएं।
  • उसके बाद दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक कर लें।
  • यहां क्लिक करते ही भर्ती का पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा, इसे स्टेप बाय स्टेप भर लें।
  • पंजीकरण करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड कर दीजिए।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन शुल्क भुगतान वाला पेज ओपन हो जाएगा, यहां ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर लीजिए।
  • इसके बाद फार्म और दस्तावेजों को सबमिट करके आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।