bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024: रहस्यमयी आग ने उगली दादी और दो पोतों की मौत की कहानी, सच जानकर पुलिस भी हैरान सादुलपुर क्षेत्र के भैंसली गांव में तीन महीनों में तीन मौत और रोज लगती रहस्यमयी आग के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया।

चूरू। सादुलपुर क्षेत्र के भैंसली  गांव में तीन महीनों में तीन मौत और रोज लगती रहस्यमयी आग के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। परिवार में दो बच्चों और वृद्ध औरत की मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कि की घर के मुखिया भूपसिंह पूनिया ने इन घटनाओं को अंजाम दिया था। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी भूपसिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

Contents
bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024: रहस्यमयी आग ने उगली दादी और दो पोतों की मौत की कहानी, सच जानकर पुलिस भी हैरान सादुलपुर क्षेत्र के भैंसली गांव में तीन महीनों में तीन मौत और रोज लगती रहस्यमयी आग के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया।लगातार दिन रात ग्रामीण भूप सिंह के घर पर पहरा भी दे रहे थेपुलिस को पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार था       e shram card payment list 2024पोस्टमार्टम और विसरा जांच रिपोर्ट ने चौंकायाबुजुर्ग दादी की मौत और दादी के बाद दो मासूम बच्चों की मौतमौत के बाद आग का कहरगांव में दहशत का माहौलसीसीटीवी की DVR भी आग में जलकर खाकपीड़ित परिवार में अब बचे सिर्फ 4 लोग घर में ही मौजूद था कातिलकत्ल के लिए बार्बीटुरेट नाम के जहर का इस्तेमालघर का मुखिया भूप सिंह पुलिस हिरासत मेंआखिर ये कैसे सोच लिया और दादी और बेटों के कत्ल की वजहPM awas yojana 2024 How to apply online : भारत सरकार द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई है।
bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024भैंसली के भूपसिंह पूनिया की शादी वर्ष 2015 में हरियाणा के जीतपुरा गांव निवासी मेनका से हुई थी। भूपसिंह को शुरू से ही अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। शादी के बाद उसके 2016 व 2020 में दो बच्चे हुए। शक के चलते भूपसिंह को ऐसा लगता था कि दोनों बेटे उसके नहीं है। ऐसे में उसने अपने दोनों बेटो की हत्या की योजना बनाई।

भूप सिंह ने जीएनएम का कोर्स कर रखा है। वर्तमान में गांव के बस स्टैंड पर ही बालाजी मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान चलाता है। इससे पहले राजगढ़ के भगवानी देवी अस्पताल में कंपाउंडर का कार्य करता था। हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए भूपसिंह ने मोबाइल पर ही जहर की खोज की। 28 जनवरी को उसने 88 साल की दादी किस्तुरी देवी की खांसी की दवा में जहर मिला कर खिला दिया।

दरअसल 8 मार्च को यह मामला उस समय सामने आया था जब भूपसिंह पूनिया के घर में अलग-अलग जगहों पर एक सप्ताह से लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही थी. इससे पहले घर के 3 सदस्यों की एक के बाद एक करके मौत हो गई थी.bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024 इनमें पहले भूप सिंह की मां कस्तूरी देवी की मौत हुई. उसके बाद भूप सिंह के 8 साल के बेटे की मौत हुई और फिर चार साल के गर्वित की भी मौत हो गई थी. यह मौतें ठीक 13-13 दिन बाद हुई. तीनों के पहले उल्टियां हुई फिर मौत हो गई थी.

लगातार दिन रात ग्रामीण भूप सिंह के घर पर पहरा भी दे रहे थे

bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

परिजनों ने कस्तूरी देवी और 8 वर्षीय बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया था. जबकि गर्वित के शव को दफनाया दिया था. इन सभी घटनाक्रम से ग्रामीण भयभीत हो गए थे. आगजनी की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीण भूप सिंह के घर पर पहरा भी दे रहे थे. फिर वे घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही थी.bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

इस बीच पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी थी. बीते 13 मार्च को पुलिस जिलाधिकारी की इजाजत मांगी और  दफनाए गए 4 वर्षीय बच्चे के शव को वापस निकलवाया और उसका पोस्टमार्टम कराया.

पुलिस को पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार था

bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

उसका विसरा जांच के लिए एफएसएल भेजा. जांच में आया कि गर्वित को जहर देकर मारे जाने की बात सामने आई है. वहीं आग लगने की घटना के पीछे सोडियम का उपयोग सामने आया. पुलिस को पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार था. दोनों रिपोर्ट आने के बाद बच्चे को जहर देने और सोडियम से आग लगाने की बात सामने आई है.bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

पुलिस अब जल्द ही इस केस का खुलासा कर सकती है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिरकार तीनों को जहर किसने दिया और बार-बार आग क्यों लगाई जा रही थी ?

पोस्टमार्टम और विसरा जांच रिपोर्ट ने चौंकाया

bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024 जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि घर में तीसरी मौत हो जाने के बाद पुलिस ने गर्वित नाम के बच्चे की लाश को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. साथ ही विसरा भी जांच के लिए भेजा गया था. जैसे ही दोनों रिपोर्ट आई, पूरी रहस्यमयी कहानी ही पलट गई. गर्विंत की मौत जहर से हुई थी. अब चूंकि जिस तरह से गर्वित की मौत हुई थी, ठीक उसी तरह से गर्वित की दादी और बड़े भाई की भी मौत हुई थी, यानी तीनों मौत एक जैसी थी. यानी तीनों को ही जहर दिया गया था. bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

बुजुर्ग दादी की मौत और दादी के बाद दो मासूम बच्चों की मौत

bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

चुरू के भैंसाली गांव में मौत और ख़ौफ़ के इस सिलसिले की शुरुआत हुई पहली फरवरी से, जब घर की दादी यानी 82 साल की बुजुर्ग महिला कस्तूरी की अचानक मौत हो गई. 1 फरवरी की सुबह करीब छह बजे उन्हें खून की उल्टियां शुरू हुईं और इससे पहले कि लोग उन्हें अस्पताल ले कर जाते, उनकी जान चली गई. घर में मातम पसर गया. bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

अभी इस वारदात को बमुश्किल 12 दिनों का वक़्त गुजरा था कि मौत ने घर में फिर से दस्तक दी. इस बार घर के चार साल के बच्चे गर्वित की जान चली गई. उसे भी सुबह 6 बजे उल्टी हुई थी और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया. लेकिन अभी घरवाले इस दोहरे सदमे से ऊबर पाते,

तब तक 15 दिन गुजरते गुजरते घर का दूसरा चिराग भी बुझ गया. 28 फरवरी को घर के सात साल के बड़े बेटे अनुराग यानी मासूम गर्वित के बड़े भाई की भी मौत हो गई. तरीका वही था. सुबह उसे खून की उल्टियां हुईं और इससे पहले कि घरवाले उसे अस्पताल लेकर जाते, उसका इलाज करवाते, उसकी भी मौत हो गई.

मौत के बाद आग का कहर

लेकिन अभी घरवाले मौत के पीछे की वजहों को टटोल पाते, अपनों को गंवाने का सच जान पाते, तब तक घरवालों पर आग का कहर टूटना शुरू हो गया. आखिरी मौत के ठीक एक दिन बाद यानी 29 फरवरी को घर में आग लगने की शुरुआत हो गई. आग कभी दीवार पर टंगे कपड़ों में लगती, कभी बिस्तर, में कभी पशुओं के चारे में तो कभी किसी और चीज़ में. bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

गांव में दहशत का माहौल

bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024 पीड़ित परिवार के साथ-साथ गांव के तमाम लोग भी आग के इस रहस्यमयी सिलसिले से घबराने लगे. घरवालों ने घर का सारा सामान ही बाहर निकाल दिया, ताकि आग लगने पर उसे फौरन बुझाया जा सके. उधर, गांव वालों ने दो ट्रैक्टरों पर स्प्रे करने वाली दो मशीनें और पानी की टंकी का इंतजाम कर लिया, ताकि आग लगने पर उसे फौरन बुझा लिया जाए. bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

सीसीटीवी की DVR भी आग में जलकर खाक

इस कहानी में असली ट्विस्ट तो तब आया, जब मौत और आग के इस सिलसिले का सच जानने के लिए जब घरवालों ने सीसीटीवी कैमरे लगाए, तो एक दिन कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर यानी डीवीआर ही जल गया. गौर करने वाली बात ये है bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

कि घऱ में सीसीटीवी कैमरे 3 मार्च को लगाए गए. इसके बाद घर में एक बार भी आग नहीं लगी. बल्कि इस दौरान घर के बाहर पशुओं के बाड़े में आग लगी. लेकिन पांच मार्च को अचानक घर में फिर से आग लगी और इस बार आग सीधे कैमरे के डीवीआर में ही लगी. bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

पीड़ित परिवार में अब बचे सिर्फ 4 लोग

जिस घर और परिवार में ये सब अनहोनी हो रही है. अब उसके बारे में भी आपको बता देते हैं. पीड़ित परिवार में कुल 7 लोग थे. 33 साल का घर का बेटा भूप सिंह. उसकी 29 साल की पत्नी मेनका. भूप सिंह की 82 साल की दादी कस्तूरी. 82 साल के ही उसके दादा हरि सिंह bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

भूप सिंह की 50 साल की मां संतोष और 4 और 7 साल के भूप सिंह के दो बच्चे गर्वित और अनुराग. भूप सिंह के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. लेकिन अब इन तीन मौतों के बाद घर में चार ही लोग बचे हैं. भूप सिंह की दादी और दोनों बच्चे अब दुनिया से जा चुके हैं. bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

घर में ही मौजूद था कातिल

bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024 पर ये जहर किसने दिया? और इन मौत का घर के रहस्यमयी आग से क्या रिश्ता? तो इसका जो सच अब सामने आया है, उसे सुन कर हर कोई सन्न रह गया. जी हां, ये आग एक साजिश थी और घर हुई तीन मौत एक सीरियल किलिंग.

यानी तीन क़त्ल और कातिल कोई और नहीं बल्कि उस घर का मुखिया और मरने वाले दोनों बच्चों का बाप भूप सिंह ही था. अपने दो बेटों के साथ-साथ अपनी दादी का क़त्ल भी भूप सिंह ने ही किया. भूप सिंह ने ये तीन तीन कत्ल कैसे किए, घर में रहस्यमयी आग कैसे लगाई, पहले उसका सच जान लिजिए bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

कत्ल के लिए बार्बीटुरेट नाम के जहर का इस्तेमाल

गर्वित की पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट से ये पता चला है कि गर्वित की मौत की वजह बार्बीटुरेट नाम का जहर है. अब पुलिस के सामने ये सवाल था कि ये जहर उसे कौन दे सकता है? या ऐसे जहर की जानकारी किसको हो सकती है? शक के घेरे में आने वाले तमाम लोगों के साथ-साथ पुलिस के घर के लोगों को भी रडार पर रखे हुए थी. bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

इसी दौरान पता चला कि भैंसली गांव में भूप सिंह की मेडिकल की दुकान है.साथ ही उसने जीएनएम का कोर्स भी कर रखा है. इतना ही नहीं वो कुछ साल पहले राजगढ़ के भगवानी देवी अस्पताल में कंपाउंडर का काम भी कर चुका था. यानी भूप सिंह को दवा और जहर की पूरी जानकारी थी. bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

घर का मुखिया भूप सिंह पुलिस हिरासत में

लिहाजा शक के बिनाह पर पुलिस ने भूप सिंह और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी. लेकिन शुरुआती पूछताछ में ही साफ हो गया कि भूप सिंह की पत्नी को कुछ पता नहीं था. असली कातिल तो भूप सिंह ही है. भूप सिंह ने सबसे पहले अपनी दादी को खांसी की दवा में जहर मिला कर दिया. इसके बाद वही जहर बारी-बारी से उसने अपने दोनों बच्चों को दे दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

आखिर ये कैसे सोच लिया और दादी और बेटों के कत्ल की वजह

अब सवाल ये है कि भूप सिंह ने अपने ही हाथों अपने दो मासूम बेटों और अपनी दादी का कत्ल क्यों किया? तो असल में भूप सिंह को सिर्फ दो कत्ल करने थे. वो भी अपने दोनों बेटों के. दादी का कत्ल तो उसकी लिस्ट में था ही नहीं. bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

लेकिन लोगों को शक ना हो, बस इसीलिए उसने दादी को भी मार डाला. दरअसल, भूप सिंह को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. उसे लगता था कि उसके दोनों बेटे उसके अपने नहीं हैं. और बस इसी शक की वजह से वो अपने बेटों को मारना चाहता था. लेकिन उसे लगा कि अगर उसने सिर्फ दोनों बेटों को मारा, तो उस पर शक जा सकता है. bhainsali churu rajasthan 3 murder News2024

क्योंकि पत्नी के चरित्र पर शक करने को लेकर कई बार उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो चुका था. शायद उसकी पत्नी को तब फौरन शक हो जाता. इसीलिए उसने प्लान बदला और सबसे पहले अपनी दादी को जहर दिया. दादी के बाद बड़े बेटे और फिर छोटे बेटे को. चुरू पुलिस के मुताबिक भूप सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसके साथ ही उसकी पत्नी को रिहा कर दिया गया है.

PM awas yojana 2024 How to apply online : भारत सरकार द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई है।