R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur जनपद हापुड़ सिंभावली क्षेत्र में स्थित इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने प्रैक्टिकल के पैसे मांगने का विरोध करने पर छात्र की लाठी डंडों से पिटाई की शिक्षकों द्वारा छात्र की पिटाई का वीडियो भी बना लिया गया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया, पीड़ित छात्र की शिक्षकों द्वारा पिटाई होते समय अपनी टांग में चोट होना दर्शा रहा है! छात्र कह रहा है शिक्षकों के द्वारा छात्र की लाठी से पिटाई की शिकायत थाना सिंभावली में करेंगे, उसके बावजूद भी शिक्षक वीडियो में लाठी से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं!

पीड़ित छात्र मोहम्मद शामिल निवासी टोडलपुर थाना सिंभावली ने जानकारी देते हुए बताया वह इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है

प्रैक्टिकल के समय इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रैक्टिकल के नाम पर धनंजय पाठक नरेश शर्मा राजू बच्चों से, 100/100 रूपए की अवैध वसूली कर रहे थे, प्रैक्टिकल के नाम पर 100 रूपए की अवैध वसूली के विषय में पूछने पर ही शिक्षकों ने पिटाई करने लगे और

प्रिंसिपल के कमरे में भी छात्र की पिटाई होना दर्शा रहा है। इस संबंध में आरएसके इंटर कॉलेज सिंभावली के प्रधानाचार्य राजीव कुमार गोहित का कहना है मुझे छात्र की पिटाई होने की जानकारी नहीं है

जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी प्रैक्टिकल के नाम पर कॉलेज में कोई शिक्षक पैसे नहीं लेता कॉलेज को बदनाम करने के लिए छात्र अनाप-शनाप आरोप लगा रहा है! R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur

टांग में चोट लगने की बात बार-बार कह रहा है छात्र, लेकिन अध्यापकों को नहीं आया रहम R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur

R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur प्रैक्टिकल के दौरान घंटो बैठने पर छात्र जब पर बैठा नहीं गया तो उसने कहा कि गुरु जी कितना और बैठना है बस इस पर ही हो गया लाठी चार्ज। उसने थाना में शिकायत करने को कहा तो एकजुट होकर कई अध्यापकों ने उसे पर हमलावर होकर मारपीट की

हापुड़/आरएसके इंटर कॉलेज में प्रैक्टिकल के नाम पर वसूली का विरोध करने वाले छात्र पर शिक्षा के मंदिर में बरसाई गई लाठियां जनपद की तहसील गढ़‌मुक्तेश्वर के सिंभावली ब्लॉक में स्थित आरएसके इंटर कॉलेज शिक्षा के मंदिर में स्कूली छात्र को अध्यापकों के द्वारा लाठी से पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से दौड़ रही है। R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur

Contents
R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur जनपद हापुड़ सिंभावली क्षेत्र में स्थित इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने प्रैक्टिकल के पैसे मांगने का विरोध करने पर छात्र की लाठी डंडों से पिटाई की शिक्षकों द्वारा छात्र की पिटाई का वीडियो भी बना लिया गया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया, पीड़ित छात्र की शिक्षकों द्वारा पिटाई होते समय अपनी टांग में चोट होना दर्शा रहा है! छात्र कह रहा है शिक्षकों के द्वारा छात्र की लाठी से पिटाई की शिकायत थाना सिंभावली में करेंगे, उसके बावजूद भी शिक्षक वीडियो में लाठी से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं! पीड़ित छात्र मोहम्मद शामिल निवासी टोडलपुर थाना सिंभावली ने जानकारी देते हुए बताया वह इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है प्रैक्टिकल के समय इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रैक्टिकल के नाम पर धनंजय पाठक नरेश शर्मा राजू बच्चों से, 100/100 रूपए की अवैध वसूली कर रहे थे, प्रैक्टिकल के नाम पर 100 रूपए की अवैध वसूली के विषय में पूछने पर ही शिक्षकों ने पिटाई करने लगे और प्रिंसिपल के कमरे में भी छात्र की पिटाई होना दर्शा रहा है। इस संबंध में आरएसके इंटर कॉलेज सिंभावली के प्रधानाचार्य राजीव कुमार गोहित का कहना है मुझे छात्र की पिटाई होने की जानकारी नहीं है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी प्रैक्टिकल के नाम पर कॉलेज में कोई शिक्षक पैसे नहीं लेता कॉलेज को बदनाम करने के लिए छात्र अनाप-शनाप आरोप लगा रहा है! R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapurटांग में चोट लगने की बात बार-बार कह रहा है छात्र, लेकिन अध्यापकों को नहीं आया रहम R S K inter college 5 Jan Simbhaoli HapurR S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur प्रैक्टिकल के दौरान घंटो बैठने पर छात्र जब पर बैठा नहीं गया तो उसने कहा कि गुरु जी कितना और बैठना है बस इस पर ही हो गया लाठी चार्ज। उसने थाना में शिकायत करने को कहा तो एकजुट होकर कई अध्यापकों ने उसे पर हमलावर होकर मारपीट कीउत्तर प्रदेश में रहने शरीफ नाम के लड़के खासकर अमरोहा का रहने वाले एक नम्बर के चुटिया होते हैं आपके साथ कुछ ताशीवरे साझा की है हिन्दू संगठन ए बी, वी पी के द्वारा कॉलेज प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा थाजिसके R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur चलते एक कक्षा 12 के छात्र के द्वारा प्रैक्टिकल के नाम पर ₹100 की वसूली का विरोध करने पर स्कूली अध्यापकों के द्वारा उसे पर लाठियां बरसाई जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूली छात्र बयां कर रहा है कि उसको रविवार में प्रैक्टिकल देने के लिए कॉलेज में बुलाया गया था। एबीवीपी ने शिक्षा की आड़ में अवैध वसूली का लगाया आरोपसिंभावली। R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं आरएसके के ने इंटर कॉलेज के कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।कार्यकर्ताओं ने डीएम के नाम एसओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। संगठन के जिला संयोजक नितिन पूनिया ने कॉलेज इकाई के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ताओं के साथ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।Valentine Day 14 Feb Gift Under 500 Me Girlfriend और बॉयफ्रेंड के लिए इतना शानदार गिफ्टो की पूरी जानकारी एक क्लिक में 

जिसको लेकर क्षेत्र में सामाजिक संगठनों के द्वारा रोष व्यक्त किया जा रहा है। बता दें कि सिंभावली में स्थित आर एस के इंटर कॉलेज में प्रैक्टिकल के नाम पर अध्यापकों के द्वारा ₹100 की वसूली को लेकर पिछले कई रोज से विद्यार्थियों के द्वारा विरोधाभास किया जा रहा है। R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur

उत्तर प्रदेश में रहने शरीफ नाम के लड़के खासकर अमरोहा का रहने वाले एक नम्बर के चुटिया होते हैं आपके साथ कुछ ताशीवरे साझा की है

हिन्दू संगठन ए बी, वी पी के द्वारा कॉलेज प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा था

R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur

जिसके R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur चलते एक कक्षा 12 के छात्र के द्वारा प्रैक्टिकल के नाम पर ₹100 की वसूली का विरोध करने पर स्कूली अध्यापकों के द्वारा उसे पर लाठियां बरसाई जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूली छात्र बयां कर रहा है कि उसको रविवार में प्रैक्टिकल देने के लिए कॉलेज में बुलाया गया था।

तभी अध्यापक के द्वारा प्रैक्टिकल के नाम पर ₹100 की मांग करने पर उसने अध्यापक से सवाल जवाब करने शुरू किया तो अध्यापकों ने उसे पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। वहीं इस प्रकरण को लेकर प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव गोहित का कहना है कि पैसा वसूली करने का कोई मामला नहीं है।

इस छात्र के द्वारा कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा गया वायरिंग तोड़ी गई पंखा तोड़ा गया है। और अध्यापकों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया है। जिसको लेकर स्कूली छात्रा के द्वारा एक क्षमा याचना का शपथ पत्र भी स्कूल प्रबंधन को दिया गया है। जिसमें इसने लिखा है कि सर मेरे से गलती हो गई है।

और मेरा भविष्य खराब हो जाएगा इसलिए मुझे माफ कर दिया जाए। इसके उपरांत उसे छात्र के विरुद्ध कॉलेज प्रबंधन तंत्र के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur

एबीवीपी ने शिक्षा की आड़ में अवैध वसूली का लगाया आरोप

R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur

सिंभावली। R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं आरएसके के ने इंटर कॉलेज के कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।कार्यकर्ताओं ने डीएम के नाम एसओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। संगठन के जिला संयोजक नितिन पूनिया ने कॉलेज इकाई के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ताओं के साथ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें उल्लेख किया गया है कि आरएसके इंटर कॉलेज में गरीब, किसान, मजदूरों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है। जिनसे ड्रेस कोड, कभी आईकार्ड, टाई, प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली की जा रही हैR S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur

R S K inter college 5 Jan Simbhaoli Hapur

इसको लेकर पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। नितिन पूनिया ने बताया कि शिक्षा की आड़ में जल्द ही अवैध वसूली का काम बंद नहीं हुआ, तो वह लोग कॉलेज के गेट पर धरना देंगे। वहीं प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार गोहित का कहना है कि लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। कॉलेज में पढने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोग राजनीतिक हथकंडे अपनाकर कॉलेज की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। 

Valentine Day 14 Feb Gift Under 500 Me Girlfriend और बॉयफ्रेंड के लिए इतना शानदार गिफ्टो की पूरी जानकारी एक क्लिक में