Sandeep maheshwari ke video se Youtubers me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामना

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me  के दो बड़े द‍िग्‍गजों के बीच मल्‍टी लेवल मार्केट‍िंग के मुद्दे को लेकर बड़ी बहस छ‍िड़ी है.जाने माने यूट्यूबर और मोट‍िवेशनल स्‍पीकर संदीप महेश्‍वरी (Sandeep Maheshwari)

नेअपने यूट्यूब चैनल पर 10 द‍िन पहले एक वीड‍ियो पोस्‍ट की थी,ज‍िसके बाद से बवाल मचा हुआ है  जाने माने दोनो मोट‍िवेशनल स्‍पीकर है

संदीप महेश्‍वरी और व‍िवेक ब‍िंद्रा अभी कुछ समय से एक वीड‍ियो को लेकर यूट्यूब पर भिड़ गए हैं. कई द‍िनों पहले छ‍िड़ी बहस अभी तक जारी है Sandeep maheshwari ke video se Youtubers me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामना

मल्‍टी लेवल मार्केट‍िंग के मुद्दे को लेकर बड़ी बहस छ‍िड़ी है. जाने माने यूट्यूबर और मोट‍िवेशनल स्‍पीकर संदीप महेश्‍वरी (Sandeep Maheshwari) ने अपने यूट्यूब चैनल पर 12 दिसंबर को एक वीड‍ियो पोस्‍ट की थी, ज‍िसके बाद से बवाल मचा हुआ है.

Contents
Sandeep maheshwari ke video se Youtubers me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामनाSandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me  के दो बड़े द‍िग्‍गजों के बीच मल्‍टी लेवल मार्केट‍िंग के मुद्दे को लेकर बड़ी बहस छ‍िड़ी है.जाने माने यूट्यूबर और मोट‍िवेशनल स्‍पीकर संदीप महेश्‍वरी (Sandeep Maheshwari)नेअपने यूट्यूब चैनल पर 10 द‍िन पहले एक वीड‍ियो पोस्‍ट की थी,ज‍िसके बाद से बवाल मचा हुआ है  जाने माने दोनो मोट‍िवेशनल स्‍पीकर हैसंदीप महेश्‍वरी और व‍िवेक ब‍िंद्रा अभी कुछ समय से एक वीड‍ियो को लेकर यूट्यूब पर भिड़ गए हैं. कई द‍िनों पहले छ‍िड़ी बहस अभी तक जारी है Sandeep maheshwari ke video se Youtubers me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामनाबिजनेस मास्टरी की फ्री क्लास चला रहे हैं Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती एक बडी कामयाबी वह भी बड़े मुकाम पर हासिल की जाने रत्न टाटा के रिटायर होने पर भी मिला इतना बड़ा गिफ्ट क्या है यह विवाद और कहां से हुआ शुरू? Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौतीविवेक बिंद्रा ने बीवी और माँ को किया डिमोटिवेट केस दर्ज़ , जा सकते है जेलविवेक बिंद्रा ने वीडियो बनाकर संदीप को दिया जवाबसंदीप माहेश्वरी ने भी वीडियो बनाकर दिया करारा जवाबकोर्स ज्‍वाइन करने वाले एक लड़के ने क‍िया ये बड़ा खुलासा3 केटेगरी के लड़के अधिकतर ऐसा बिज़नेस ज्वाइन करते हैं Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती1. विद्यार्थी2. बेरोजगार3. आशिकसंदीप महेश्‍वरी के वीड‍ियो को देखकर व‍िवेक ब‍िंद्रा परेशान 'व‍िवेक ब‍िंद्रा का संदीप महेश्‍वरी पर 50 हजार पॉज‍िट‍िव कमेंट ड‍िलीट करने का आरोप'संदीप महेश्‍वरी के यूट्यूब पर 28 म‍िलियन से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्समोटिवेशनल डाक्टर विवेक बिंद्रा ने की अपनी धर्म पत्नी के साथ मारपीट Frequenty Asked Questions

Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती Sandeep को करना पड़ा अपना YouTube channel monetization   

बिजनेस मास्टरी की फ्री क्लास चला रहे हैं Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती

Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती Sandeep को करना पड़ा अपना YouTube channel monetization

दरअसल, संदीप महेश्‍वरी ने अपने वीड‍ियो में उन सभी ट्रेन‍िंग प्रोगामों की बात की ज‍िनकी एवज में छात्रों से बड़ी रकम की वसूली होती है. Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me  महेश्‍वरी ने अपने हाल‍िया वीड‍ियो में यूट्यूबर कम्‍युन‍िटी को बताया क‍ि देख‍िएगा एक नामचीन यूट्यूबर क‍िस तरह से ब‍िजनैसमैन बनाने के ल‍िए छात्रों से मोटी फीस वसूलते हैं मोट‍िवेशनल गुरु संदीप महेश्‍वरी अपने चैनल पर ‘ब‍िजनेस मास्‍टरी’ नाम से फ्री स‍ीरीज चला रहे हैं.

जबक‍ि दूसरे ऐसे यूट्यूबर्स हैं, जोकि भारी भरकम रकम ऐंठने का काम कर रहे हैं. डॉ. व‍िवेक ब‍िंद्रा बड़ा ब‍िजनेस प्राइवेट ल‍िम‍िटेड के फाउंडर और सीईओ हैं. ‘बड़ा ब‍िजनेस’ नाम से उनकी स‍ीरीज चलती हैं. Sandeep maheshwari ke video se Youtubers me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामना

विवेक बिंद्रा यूट्यूब के अलावा बड़ा बिजनेस डॉट कॉम (Bada Business.com) के फाउंडर और सीईओ भी हैं। ये दोनों बड़े यूट्यूबर के बीच यूट्यूब सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब,  (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।  Sandeep maheshwari ke video se Youtubers me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामना  

एक बडी कामयाबी वह भी बड़े मुकाम पर हासिल की जाने रत्न टाटा के रिटायर होने पर भी मिला इतना बड़ा गिफ्ट 

क्या है यह विवाद और कहां से हुआ शुरू? Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती

इस वीडियो में लड़का बताता है क‍ि ब‍िजनेसमैन की जगह पर वो सेल्‍समैन बना रहे हैं. दरअसल यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर 11 दिसंबर 2023 को ‘Big Scam Exposed’ के नाम से एक 10 मीनट का वीडियो डाला। बस पूरा विवाद इसी वीडियो से शुरू हुआ। इस वीडियो में तीन लड़कों ने

यह आरोप लगाया कि उन्होंने भारत के काफी बड़े यूट्यूबर से एक बिजनेस का कोर्स 50,000 रुपये में खरीदा लेकिन उन लड़को को कोर्स खरीदने के बाद यह पता चला की इस कोर्स से वो बिजनेस नहीं सीख रहे। इनके मुताबिक इस कोर्स की वैल्यू कुछ भी नहीं है। Sandeep maheshwari ke video se Youtubers me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामना

माइंड को डायवर्ट करने का काम क‍िया जाता है और उनके प्रोडेक्‍ट को सेल करने का काम सि‍खाया जाता है. कोर्स की फीस 50 हजार अदा कर उसको ज्‍वाइन क‍िया.इसी तरह से कुछ दूसरा लड़का भी वीड‍ियो में कई बातों का खुलासा करता है.

उसने भी 35 हजार रुपए देकर कोर्स ज्वाइन क‍िया.उ नके पास 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक की फीस वाले भी कोर्स हैं. इसमें ब‍िजनेसमैन बनने की ट्रेन‍िंग दी जाती है. 35 हजार रुपए देकर भी उसको अभी तक एक रुपए की कमाई नहीं हुई. कस्‍टमर को झूठा झांसा देकर फंसाया जाता है. इसका पूरा माजरा उस समय समझ आता है जब वो कोर्स ज्‍वाइन कर लेता है. Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि संदीप माहेश्वरी के इस वीडियो में ना तो विवेक बिंद्रा का नाम और ना ही उनके बिजनेस, बड़ा बिजनेस डॉट कॉम का नाम लिया। लेकिन इस वीडियो के सामने आते ही विवेक बिंद्रा ने इसे अपने ऊपर लेते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर एक कम्युनिटी पोस्ट डाल कर इस वीडियो का रिस्पॉन्स दिया।  Sandeep maheshwari ke video se Youtubers me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामना 

विवेक बिंद्रा ने कहा- संदीप भाई, मैंने आपका लेटेस्ट वीडियो देखा, ‘Big Scam Exposed’ चूंकि आपने पुष्टि की है कि यह मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी आधिकारिक आईडी से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई भ्रम न रहे। आप उनकी पूरी पोस्ट नीचे फोटो में या उनकी यूट्यूब पर जाकर पढ़ सकते हैं। Sandeep maheshwari ke video se Youtubers me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामना

इस पोस्ट के बाद अब संदीप माहेश्वरी ने अपने कम्युनिटी पोस्ट पर विवेक बिंद्रा को जवाब दिया और यहीं से दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। संदीप माहेश्वरी ने लिखा- मेरे प्यारे विवेक,एक तरफ से आप ने मेरी टीम को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी (अभी मैंने आपकी कॉल रिकॉर्डिंग सुनी) औरदूसरी तरफ सेआप ने मेरे घर पर अपने कर्मचारियों को भेजा।

वो भी एक बार नहीं… बार-बार… क्या आपको सच में लगता है कि मैं आप की धमकियों से डरता हूं? संदपी माहेश्वरी की इस पूरे पोस्ट को आप नीचे फोटो में या उनके यूट्यूब पर जाकर पढ़ सकते हैं।  Sandeep maheshwari ke video se Youtubers me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामना 

विवेक बिंद्रा ने बीवी और माँ को किया डिमोटिवेट केस दर्ज़ , जा सकते है जेल

जिस इंसान को करोडो लोग फॉलो करते हो और करोडो ही सुनते हो , पर अगर असल जिंदगी में तो तालिबानी जैसा बर्ताव अगर अपनी माँ और बीवी के साथ करते है Sandeep maheshwari ke video se Youtubers me

फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामना  तो क्या उन्हे इस बर्ताव के लिए सलाखों के पीछे नहीं होना चाहिए ? हम बात कर रहे है तालिबानी मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की , जिन्होंने शादी के शुरू में ही अपनी पत्नी पर अत्याचार शुरू कर दिए।

विवेक बिंद्रा के बड़े बड़े सुझाव नारी शशक्तिकरण पर आप सुन सकते है Sandeep maheshwari ke video se Youtubers me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामना  लेकिन निजी जिंदगी मैं

ये शख्श क्या है वो आप उनकी पत्नी जो अभी मार पीट के बाद कई दिनों तक हस्पताल में रहकर आई है उसके आरोप सभी नॉएडा पुलिस स्टेशन में दर्ज़ है।नोएडा के सेक्टर 126 में पत्नी यानिका के भाई वैभव क्वात्रा ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. Sandeep maheshwari ke video se Youtubers me

फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामना   पुलिस ने विवेक के खिलाफ 323, 504, 427 और 325 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. Sandeep maheshwari ke video se Youtubers me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामना

विवेक बिंद्रा ने वीडियो बनाकर संदीप को दिया जवाब

विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद विवेक बिंद्रा ने दो दिन पहले यानी 18 दिसंबर को ‘Biggest Controversy | Biggest Program | Biggest Attack – Dr Vivek Bindra’ के नाम से एक वीडियो बनाया इस वीडियो के पहले 1.घंटा 57 मिनट में उन्होंने संदीप माहेश्वरी के ऊपर आरोप लगाते हुए कई सवाल दागे।

विवेक बिंद्रा ने यह भी कहा वो सात दिन के बाद कुछ बड़ा करने वाले हैं।आप यह पूरा वीडियो नीचे देख सकते हैं। Sandeep maheshwari ke video se Youtubers meफैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामना

संदीप माहेश्वरी ने भी वीडियो बनाकर दिया करारा जवाब

इस पूरे विवाद में अब देखना होगा ही आगे क्या होता है Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती Sandeep को करना पड़ा अपना YouTube channel monetization और विवेक बिंद्रा अगले दिनों में क्या बड़ा करते हैं और संदीप माहेश्वरी अब आगे क्या करते हैं।
लेकिन संदीप माहेश्वरी भी पब्लिक के लिए उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल को भी मोनेटिजेशन करने का भी ऐलान कर दिया!!

कोर्स ज्‍वाइन करने वाले एक लड़के ने क‍िया ये बड़ा खुलासा

वीड‍ियो में लड़के ने यह भी खुलासा क‍िया क‍ि उनको फीस पर यह कहा जाता है कि 35 हजार देख रहे हैं, वो 1 लाख रुपए नहीं नजर आ रहे हैं जोक‍ि आप कमा सकते हैं. इस स्‍थ‍ित‍ि में छात्रों के पास दो ऑप्‍शन होते हैं या तो आप अपनी कोर्स फीस छोड़ दें या फिर मल्‍टी लेवल चैन बनाएं. एक के बाद दूसरे को इससे जोड़ने का काम करें

Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती Sandeep को करना पड़ा अपना YouTube channel monetization

3 केटेगरी के लड़के अधिकतर ऐसा बिज़नेस ज्वाइन करते हैं Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती

1. विद्यार्थी
2. बेरोजगार
3. आशिक

ये सभी यंग मैन होते है 18 से 24 की उम्र के जिन्हें पैसों की अधिक जरूरत होती हैं कुछ जिम्मेदारियों में ये करते है और कुछ प्यार में धोका खाए गए आशिक अपनी महबूबा से बदला लेने के लिए। Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती Sandeep को करना पड़ा अपना YouTube channel monetization

संदीप महेश्‍वरी के वीड‍ियो को देखकर व‍िवेक ब‍िंद्रा परेशान

इस सभी के बाद से संदीप महेश्‍वरी काफी हैरान हैं. उनका मानना है क‍ि कोई बड़ा स्‍कैम इसको लेकर चल रहा है. इस वीड‍ियो को देखकर यूट्यूबर डॉ. व‍िवेक ब‍िंद्रा बेहद परेशान हैं.

जबक‍ि महेश्‍वरी ने अपने वीड‍ियो में क‍िसी के नाम या यूट्यूब चैनल का ज‍िक्र नहीं क‍िया है. बावजूद इसके वो यूट्यूब पर संदीप महेश्‍वर से इस वीड‍ियो को लेकर तीखी बहस में भ‍िड़ गए हैं.

वह इस बात की सफाई भी देर रहे हैं क‍ि दर्शकों के मन में मुझको लेकर कोई असमंजस है तो मैं आपके शो में आकर खुली चर्चा करने को तैयार हूं. मैं, आपको इसकी खुली चुनौती देता हूं अगर आप में ह‍िम्‍मत है तो सामना करें. Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती Sandeep को करना पड़ा अपना YouTube channel monetization

'व‍िवेक ब‍िंद्रा का संदीप महेश्‍वरी पर 50 हजार पॉज‍िट‍िव कमेंट ड‍िलीट करने का आरोप'

मोट‍िवेशनल डॉ. ब‍िंद्रा ने यह भी कहा कि मैं, एंटरप्रेन्‍योर्स के ल‍िए 10 द‍िन का एमबीए प्रोग्राम लेकर आ रहा हूं. इसके ल‍िए कोई फीस नहीं है. आपके सुझाव या कोई प्रोपोजल हैंSandeep maheshwari ke video se Youtubers me

फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती करे अब मेरा सामना   तो मैं आपके शो में आमने-सामने आने को तैयार हूं. जहां तक क‍िसी कर्मचारी को डराने धमकाने की बात है तो यह हमारी संस्‍कृत‍ि का ह‍िस्‍सा नहीं है.

इस बारे में कोई र‍िकॉर्ड‍िंग आद‍ि हो तो ब‍िना एड‍िट क‍िए उपलब्‍ध करवायी जाए, खुद कार्रवाई करुंगा. डॉ. ब‍िंद्रा ने संदीप पर उनको लेकर क‍िए गए 50 हजार पॉज‍िट‍िव कमेंट्स को ड‍िलीट करने की बात भी कही, ज‍िसके स्‍क्रीनशॉट होने का भी दावा क‍िया गया है. ब‍िंंद्रा ने बहस के दौरान और कई मामलों का ज‍िक्र स‍िलस‍िलेवार तरीके से क‍िया है. Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती Sandeep को करना पड़ा अपना YouTube channel monetization

संदीप महेश्‍वरी के यूट्यूब पर 28 म‍िलियन से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स

इस मामले पर दोनों के बीच तर्क व‍ितर्क और बहस का स‍िलसिला जारी है. संदीप महेश्‍वरी के यूट्यूब पर 28 म‍िलियन से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं. उनके वीड‍ियो सोशल मीड‍िया के अलग प्‍लेटफार्म फेसबुक, इंस्‍टाग्राम आद‍ि पर देखे जा सकते हैं.

दोनों के बीच उपजा यह मामला अभी व‍िराम लेने के हालात में नहीं द‍िख रहा है.  Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me

यूट्यूब और विभिन्न सोशल मीडिया पर संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच में विवाद (Sandeep Maheshwari-Vivek Bindra Controversy) छाया हुआ है। संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब पर 2.83 करोड़ सब्सक्राइबर हैं वहीं विवेक बिंद्रा के यूट्यूब पर 2.14 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।

विवेक बिंद्रा यूट्यूबर के साथ-साथ एक उद्यमी भी हैं। जानिए इन दोनों के बीच क्या है विवाद और आखिर कहां से हुई इस विवाद की शुरुआत    विवेक बिंद्रा यूट्यूब के अलावा बड़ा बिजनेस डॉट कॉम (Bada Business.com) के फाउंडर और सीईओ भी हैं।

ये दोनों बड़े यूट्यूबर के बीच यूट्यूब सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब, X (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती 

Sandeep maheshwari ke video se YouTuber me फैली सनसनी, विवेक बिंद्रा ने दे डाली ये खुली चुनौती Sandeep को करना पड़ा अपना YouTube channel monetization

मोटिवेशनल डाक्टर विवेक बिंद्रा ने की अपनी धर्म पत्नी के साथ मारपीट 

Frequenty Asked Questions