Unnao Murder: भाक‍ियू नेता व‍िनोद कश्‍यप की हत्‍या करने वाले काले खां को लेकर सामने आईं हैरान करने वाली बातें, पुल‍िस पर लगे गंभीर आरोप

दिवंगत मृतक की पत्नी प्रीती भी घायल हुई वह भाई दुर्गाशंकर व मोहल्ले के अन्य लोगों ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर काले खां का मोहल्ले में ही नहीं बल्कि क्षेत्र में आतंक है। महिलाओं में उसका इस कदर डर है कि अकेले कोई भी घर से नहीं निकलती हैं। अक्सर वह महिलाओं से छींटाकशी करता है। उसके डर से कोई पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है।Up Kanpur Unnao crime 15 jan

Contents
Unnao Murder: भाक‍ियू नेता व‍िनोद कश्‍यप की हत्‍या करने वाले काले खां को लेकर सामने आईं हैरान करने वाली बातें, पुल‍िस पर लगे गंभीर आरोपमृतक विनोद के भाई दुर्गा शंकर ने बताया जिहादी ने कैसे जान ले ली मेरे भाई की Up Kanpur Unnao crime 15 janपत्नी व छोटे छोटे बच्चो का रो-रोकर बुरा हाल मुख्यमंत्री से लगा रहे हैं इंसाफ की दुहाई मातम में बदली रामभक्त विनोद कश्यप के जन्मदिन की खुशियांदेर से पहुंची पुलिस नहीं तो बच जाती रामभक्त विनोद कश्यप की जान डीएम-एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षणओवैसी के भड़काऊ बयान से हो रहे हैं विवाद दो दिन पहले दे डाली थी खुलेआम चेतावनी पूरी डिटेल में जानें जिहादी हिस्ट्रीशीटर ने वर्ष 2011 में की थी एक और हिंदू की हत्या, दर्ज हैं 15 मुकदमेधार्मिक अनुष्ठान की तैयारियों में सुरक्षा-व्यवस्था की खुली पोलहिंदू जागरण मंच ने भी योगी आदित्यनाथ जी से जिहादी काले ख़ान के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंपापुरवा निवासी प्रीती पत्नी विनोद कश्यप ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मोहल्ले के काले अपने कई साथियों के साथ दिनाँक 14.01.2024 को समय करीब 11.45 बजे थाना गंगाघाट क्षेत्रान्तर्गत गोताखोर मोहल्ले में शराब के नशे में विनोद से रुपये की मांग की न देने पर गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी बीच-बचाव करने पहुंचा उसका भाई दुर्गाशंकर उर्फ बउवा को भी जमकर मारा-पीटा, बचाव करने पहुंचे अन्य लोगों की भीड़ देख ईंट पत्थर चलाये और फायरिंग की।Up Kanpur Unnao crime 15 jan

मारपीट में दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। बलवा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से कानपुर के उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया जहां विनोद कश्यप की मौत हो गई। मौत की सूचना पर मौहल्ले में कोहराम मच गया।Up Kanpur Unnao crime 15 jan

मृतक विनोद के भाई दुर्गा शंकर ने बताया जिहादी ने कैसे जान ले ली मेरे भाई की Up Kanpur Unnao crime 15 jan

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हमारे नगर में  होने वाले कार्यक्रम की तैयारी कर रहा था। जिससे सार्वजनिक रुप से मोहल्ले में भाई व अन्य लोगों के साथ चंदा एकत्र कर रहे थे। वहीं जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे जिससे गुस्साए काले ख़ान (जिहादी)ने रुपये छीनने का प्रयास किया। अपने कई साथियों के साथ मारपीट करने लग गया। इसी बीच उसने विनोद पर फायरिंग कर दी जिससे भाई की मौत हो गई। और थाने पहुंचे तो पुलिस मारपीट और फायरिंग होने की बात से इंकार कर रही हैUp Kanpur Unnao crime 15 jan

पत्नी व छोटे छोटे बच्चो का रो-रोकर बुरा हाल मुख्यमंत्री से लगा रहे हैं इंसाफ की दुहाई

पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
विनोद कश्यप की मौत से पत्नी प्रीती कश्यप व बच्चों में 14 वर्षीय बेटी श्रद्धा, 12 वर्षीय बेटे कृष्णा व 4 वर्षीय बेटे देवांश का रो-रोकर बुरा हाल है। मां शांति बेटे के गम में रो-रोकर बेहाल है। परिवार की मांग है कि हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर करने के साथ उसके घर पर बुलडोजर चलवाया जाए।Up Kanpur Unnao crime 15 jan

मातम में बदली रामभक्त विनोद कश्यप के जन्मदिन की खुशियां

मातम में बदली जन्मदिन की खुशियां
दिवंगत भाकियू नेता विनोद कश्यप का रविवार को जन्म दिन था। घर में जन्मदिन मनाने की तैयारी चल रही थी। दिवंगत के स्वजन ने बताया कि जन्मदिन मनाने से पहले उनकी हत्या कर दी गई।

देर से पहुंची पुलिस नहीं तो बच जाती रामभक्त विनोद कश्यप की जान

दिवंगत विनोद कश्यप के घायल भाई दुर्गा शंकर कश्यप व उसके स्वजन का आरोप है कि जिस समय हिस्ट्रीशीटर उसे पीट रहा था। उस समय स्वजन व मुहल्ले के लोग शिकायत करने गंगाघाट कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस काफी देर तक टाल मटोल करती रही। यदि पुलिस समय से पहुंच जाती तो भाई की जान बच जाती। बताया कि घटना के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।Up Kanpur Unnao crime 15 jan

स्निफर डॉग के साथ घटनास्थल पर की जांच  भाकियू नेता विनोद कश्यप की हत्या के बाद एएसपी अखिलेश सिंह ने स्निफर डॉग की मदद से जांच की। हालांकि मौके पर उन्हें कारतूस या खोखा कुछ नहीं मिला।Up Kanpur Unnao crime 15 jan

डीएम-एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

Up Kanpur Unnao crime 15 jan

धार्मिक आयोजनों की तैयारी के बीच हुई घटना से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना कोतवाली पहुंच गए। पुलिस बल के साथ घटना को लेकर बिंदुवार जानकारी लेने के साथ तत्काल आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।इसके बाद दोनों अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। स्वजन को ढांढस बंधाते हुए आरोपित की गिरफ्तारी का भरोसा दिया।Up Kanpur Unnao crime 15 jan

ऐसी कार्रवाई होगी कि नजीर बनेगी

सदर विधायक पंकज गुप्ता देर शाम दिवंगत के घर पहुंचे उन्होंने स्वजन से बात की दिवंगत की पत्नी ने विधायक से आरोपितों पर कठोर कार्रवाई कराने की मांग की। जिस पर सदर विधायक ने कहा कि यह माहौल खराब करने वाला कृत्य है। आप लोग देखते रहे ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी।Up Kanpur Unnao crime 15 jan

ओवैसी के भड़काऊ बयान से हो रहे हैं विवाद दो दिन पहले दे डाली थी खुलेआम चेतावनी पूरी डिटेल में जानें 

जिहादी हिस्ट्रीशीटर ने वर्ष 2011 में की थी एक और हिंदू की हत्या, दर्ज हैं 15 मुकदमे

हिस्ट्रीशीटर काले खां पर गंगाघाट कोतवाली में हत्या, बलवा, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, रंगदारी, मारपीट व एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार 11 जुलाई वर्ष 2011 में काले खां पर पहला मुकदमा श्याम धानुक के भांजे सोनू की हत्या का दर्ज हुआ था। दिवंगत भाकियू नेता के स्वजन का आरोप है कि पूर्व में हिस्ट्रीशीटर काले खां कई दारोगा व पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई कर चुका है। इसलिए पुलिस कर्मी उस पर हाथ डालने की जगह उससे सांठगांठ कर अवैध कार्य में उसके साथ संलिप्त रहते हैं।Up Kanpur Unnao crime 15 jan

धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियों में सुरक्षा-व्यवस्था की खुली पोल

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां चारों ओर धार्मिक कार्यक्रमाें के आयोजनों की तैयारी हो रही वहीं गंगाघाट की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था, मुस्तैदी व सक्रियता की पोल खोल दी। आरोप है कि पुलिस ने सालों से मोहल्ले में गश्त नहीं की। हिस्ट्रीशीटर को कई बार पुलिस के साथ देखा गया। पुलिस सक्रिय होकर हिस्ट्रीशीटर पर लगाम लगाती तो वह हत्या जैसी घटना को अंजाम देने की हिम्मत नहीं जुटा पाता।Up Kanpur Unnao crime 15 jan

हिंदू जागरण मंच ने भी योगी आदित्यनाथ जी से जिहादी काले ख़ान के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की

हिस्ट्रीशीटर द्वारा भाकियू नेता की हत्या के मामले में हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने भी मुख्यमंत्री व एसपी से मांग की है कि स्वजन के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाए, क्योंकि तहरीर देने की बात स्वजन नकार रहे हैं। तत्काल हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी करने के साथ उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाए।