Today news
Today news
Up me panchayat sahayako se 6000 ke badle ग्राम पंचायत सहायकों ने एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि अपर मुख्य सचिव पंचायती राज ने ग्राम पंचायत सहायकों से अन्य विभाग के कार्यों को न कराने के आदेश पारित किए गए हैं।
उसके बावजूद विकास में कार्यरत ग्राम पंचायत सहायकों की डयूटी कृषि विभाग के क्रोप सर्वे के लिए उनकी ही ग्राम पंचायत में लगाई गई है। जिनमे ज्यादातर महिला पंचायत सहायको को तैनात किया गया है।
महिला पंचायत सहायको की सुरक्षा का कोई इन्तजाम भी नहीं किया गया है। जिससे ग्राम पंचायत सहायको को असामयिक घटना का सामना करना पड़ सकता है। ग्राम पंचायत सहायक पूर्व से ही दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे है। सहायकों ने कृषि विभाग के सौंपे गए कार्यों पर रोष जताया है।
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि बहुत ही अल्प मानदेय 6000 पर पंचायत सहायक ग्राम पंचायतो में कार्यरत है। सहायकों के द्वारा ज्यादातर विभागो का कार्य कराया जाता है Up me panchayat sahayako se 6000 ke badle
जबकि मानदेय बहुत की कम है जिस कारण पंचायत सहायको को आर्थिक स्थिति का सामना करना पड रहा है। पंचायत सहायको को प्रत्येक विभाग का कार्य करने के बाद भी मानदेय 4 से 5 माह बाद दिया जाता है,Up me panchayat sahayako se 6000 ke badle
पंचायत सचिवालयों में स्टेशनरी, नेट बाईफाई कनेक्शन की सुविधाए नही है। जिस कारण सचिवालयों में बैठकर कार्य करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है।Up me panchayat sahayako se 6000 ke badle
सचिवालयों में परिवार रजिस्टर रखवाए जाए, जन्म-मृत्यू की आई०डी० दिलाईजाए, ई-ग्राम स्वराज के माध्यम से पंचायतो मे बाहरीUp me panchayat sahayako se 6000 ke badle
व्यक्ति से पेमेंट न कराकर पंचायत सहायको व सचिवो के माध्यम से सचिवालय में ही पेमेंट कराया जाए, आधार कार्ड बनाने की आई०डी० पंचायत सहायको को दिलाई जाए।Up me panchayat sahayako se 6000 ke badle or dm karalya pr kiya hangama
अतः श्रीमानजी से निवेदन है कि पंचायत सहायको का मानदेय ग्राम पंचायत से न कराकर राज्य के डी०बी०टी० खाते से कराया जाए व अनुबन्ध प्रकिया समाप्त कर मानदेय 20000 कराया जाए।
वह राजस्व तथा कृषि विभाग का है पंचायत सहायक के सर्वे को कई समस्याओं के कारण करने में असमर्थ हैं जिसमे पंचायत सहायकों के पास मौजूदा समय में अन्य विभागों के कार्यों का बोझ डाला गया है।
कहाकि सभी पंचायत सहायकों के पास उच्च गुणवत्ता का मोबाइल नहीं है जिससे कई कार्य एक साथ किया जा सके।
क्रॉप सर्वे करने में सचिवालय बंद रहेगा जिससे ग्रामीणों के कार्य प्रभावित रहेंगे तथा ग्राम सचिवालय के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच करके नोटिस जारी कर दिया जाता है।यह भी कहा गया है
कि महिला सहायकों का खेतों में भटकना उचित नहीं है साथ ही उनके साथ कोई अनुचित व्यवहार होने पर जिम्मेदारी किसकी होगी।इसके साथ ही यह भी मांग की गई है कि कोई पंचायत सहायक इस प्रकार के किसी सर्वे के लिए पूर्णता प्रशिक्षित नहीं है|
अमरोहा के कलेक्ट्रेट परिसर में पंचायत सहायक संघ के द्वारा प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन डीएम साहब, एसडीएम साहब, व अन्य अधिकारियों को सौंपा गया।
ज्ञापन में क्रॉप सर्वे पंचायत सहायकों के असमर्थकता के कारण कार्य बहिष्कार के साथ मानदेय के नियमितीकरण करने की मांग की गई है।Up me panchayat sahayako se 6000 ke badle
पंचायत सहायक संघ के पदाधिकारियों के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया गया और उसके बाद 6 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को दिया गया।दिए गए ज्ञापन में यह कहा गया कि क्रॉप सर्वे कार्य पंचायत सहायकों को दिया जा रहा है|Up me panchayat sahayako se 6000 ke badle
Sign in to your account