जेल में बंद गैंगस्टर माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर जेल से लाया गया था मेडिकल कॉलेज….

Mukhtar Ansari News Death full story 2024: जेल में बंद 63 वर्षीय माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई । अंसारी मऊ सदर सीट से पांच बार पूर्व विधायक थे और 2005 से यूपी और पंजाब में सलाखों के पीछे हैं। उनके खिलाफ 65 आपराधिक मामले लंबित थे।

उन्हें सितंबर 2022 से अब तक आठ मामलों में यूपी की विभिन्न अदालतों द्वारा सजा सुनाई गई थी और वह बांदा जेल में बंद थे।

Mukhtar Ansari News Death full story 2024

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में जेल कर्मी बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में ले गए। Mukhtar Ansari News Death full story 2024 मरीज को नौ डॉक्टरों की एक टीम द्वारा तत्काल चिकित्सा देखभाल प्रदान की गई।

लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कार्डियक अरेस्ट के कारण मरीज की मौत हो गई। वर्तमान में बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को अपने बैरक में बेहोश पाए जाने के बाद गुरुवार शाम को फिर से बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जेल अधिकारियों ने तुरंत उसे देखा और जिला अस्पताल ले गए।

PMMVY Yojana Online Registration 202411,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है

इससे पहले बांदा जेल के सूत्रों ने बताया कि मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पूरे जिला अस्पताल को किले में तब्दील कर दिया गया और पत्रकारों को गेट पर ही रोक दिया गया. Mukhtar Ansari News Death full story 2024 मुख्तार अंसारी के गृह जिले गाज़ीपुर और पड़ोसी मऊ जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई,

जहाँ उन्होंने लगातार चार बार मऊ सदर सीट जीती। डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए थे। एसपी मऊ एलेमरन जी जिले के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मैदान में उतरे थे।

Mukhtar Ansari News Death full story 2024

पिछले कई दिनों से ही मुख्तार अंसारी लगातार सुर्खियों में है पर आखिर मुख्तार अंसारी हैं कौन क्या है उनकी कहानी

Mukhtar Ansari News Death full story 2024

Mukhtar Ansari News Death full story 2024पूर्वांचल के मऊ से विधायक चुने गए माफिया नेता मुख्तार अंसारी की कहानी के ढेर सारे बने हैं लेकिन उनकी कहानी पर आने से पहले यह जानिए कि साल 2017 में जमा किए गए उनके अपने चुनावी शपथ पत्रों के अनुसार उन पर फिलहाल देश की अलग-अलग अदालत में हत्या हत्या के प्रयास Mukhtar Ansari News Death full story 2024

हथियारबंद तरीके से दंगे भड़काने आपराधिक साजिश रचने अपराधिक धमकियां देने संपत्ति हड़पने के लिए धोखाधड़ी करने सरकारी काम में व्यवधान पहुंचाने से लेकर जानबूझकर चोट पहुंचाने तक के 16 मामले दर्ज हैं भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या समेत

Mukhtar Ansari News Death full story 2024 16 गंभीर मामलों में उन पर अब भी मुकदमे चल रहे हैं साथ ही जारी रहा उनके चुनाव जीतने का सिलसिला 1996 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीत कर पहली बार

विधानसभा पहुंचने वाले मुख्तार ने 2002 2007 2012 और फिर 2017 में भी मऊ से जीत हासिल की इनमें से आखिरी तीन चुनाव उन्होंने देश की अलग-अलग जिलों में बंद रहते हुए लड़े मुख्तार की जिंदगी से जुड़े तीन पन्ने हैं पहला पन्ना गाजीपुर है

Mukhtar Ansari News Death full story 2024

Mukhtar Ansari News Death full story 2024 पहला पन्ना गाजीपुर है

अपराधी अफीम और आईएएस अफसर एक साथ पैदा करने वाला गाजीपुर हमेशा से पूर्वांचल के गंगवार की दूरी रहा है मुख्तार अंसारी के राजनीतिक और आपराधिक समीकरणों में गाजीपुर का महत्व बताते हुए वरिष्ठ पत्रकार उत्पल पाठक कहते हैं

कि 80 और 90 के दशक में अपने चरम पर रहा बृजेश सिंह और मुख्तार का ऐतिहासिक गंगवार यही गाजीपुर में शुरू हुआ था तो आपकी उपजाऊ जमीन पर बाजार गाज़ीपुर खास शहर है Mukhtar Ansari News Death full story 2024

देश के सबसे पिछड़े इलाकों में आने वाले गाजीपुर में उद्योग के नाम पर कुछ खास नहीं है अफीम का काम होता है और हॉकी खूब खेली जाती है पाठक बताते हैं Mukhtar Ansari News Death full story 2024

कि मुख्तार अंसारी और उनके परिवार का राजनीतिक प्रभाव गाजीपुर से लेकर मऊ जौनपुर बलिया और बनारस तक है सिर्फ 8 से 10% मुसलमान आबादी वाले गाजीपुर में हमेशा से अंसारी परिवार हिंदू वोट बैंक के आधार पर चुनाव जीत रहा है

दूसरा पन्ना अंसारी परिवार से जुड़ा है गाजीपुर के पहले राजनीतिक परिवार के तौर पर पहचाने जाने वाला

राजनीतिक परिवार के तौर पर पहचाने जाने वाला अंसारी परिवार इस जिले और इससे जुड़े अनेक विरोधाभासों के सिलसिले को जैसे आगे ही बढ़ता है मुस्लिम बीते कई सालों से जेल में बंद मुख्तार अंसारी के दादा देश की आजादी के संघर्ष में गांधी जी का साथ देने वाले नेता के Mukhtar Ansari News Death full story 2024 रूप में जाने जाते हैं

मुख्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को 1947 की लड़ाई में शहादत के लिए महावीर चक्र से नवाजा गया था गाजीपुर में साफ सुथरी छवि रखने वाले और कम्युनिस्ट बैकग्राउंड से आने वाले मुख्तार अंसारी के पिता सुभान अल्लाह अंसारी स्थानीय राजनीति में सक्रिय थे भारत के पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी रिश्ते में मुख्तार अंसारी के चाचा लगते हैं 

मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा से लगातार पांच बार यानी 1985 से 1996 तक विधायक रह चुके हैं और 2004में गाजीपुर से ही संसद का चुनाव भी जीत चुके हैं

2007 और 2012 के चुनाव में मोहम्मदाबाद से ही विधायक रह चुके हैं मुख्तार अंसारी के दो बेटे हैं उनके बड़े बेटे अब्बास अंसारी शार्ट गन शूटिंग के चैंपियन रह चुके हैं 2017 के चुनाव में Mukhtar Ansari News Death full story 2024

मऊ जिले की विधानसभा सीट से अब्बास ने बसपा के टिकट पर अपना पहला चुनाव लड़ा और 7000 वोटो के अंदर से हार गए मुखर के छोटे बेटे उमर अंसारी भारत के बाहर पढ़ाई कर रहे हैंMukhtar Ansari News Death full story 2024

लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में वह भी पहली बार राजनीति में उतारे अपने पिता के पक्ष में उनका चुनावी कैंपेन चला ऐसे परिवार से आने वाले मुख्तार का आपराधिक मामलों से लड़े माफिया नेट में तब्दील होना गाजीपुर के अनेक विरोधाभासों का ही एक बिस्तर लगता है

कृष्णानंद राय से जुड़ा है 1985 से अंसारी परिवार के पास ही गाजीपुर की

Mukhtar Ansari News Death full story 2024

मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट 17 साल बाद 2002 के चुनाव में उनसे बीजेपी के कृष्णानंद राय ने छीन ली लेकिन विधायक के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके 3 साल बाद उनकी हत्या कर दी गई पूर्वांचल में आज की तरह कांड की खबर को मकई वारदात पर कवर करने वाले

वरिष्ठ पत्रकार पवन सिंह बताते है तभी उनकी बुलेट प्रूफ टाटा सुमो गाड़ी को चारों तरफ से घर कर अंधाधुंध फायरिंग की गई हमले के लिए ऐसी सड़क को चुना गया था जहां से गाड़ी दाएं बाएं मोड़ने का कोई स्कोप नहीं था और लोग गाड़ी में थे

एक-47 से तकरीबन 500 गोलियां चलाई गई इस हत्याकांड को कवर करने वाले दूसरे पत्रकार उत्पल पाठक जोड़ते हैंMukhtar Ansari News Death full story 2024

कि 500 गोलियां मरने के लिए नहीं संदेश देने के लिए चलाई गई थी संदेश देना चाहते थे कि देखिए आपके विधानसभा क्षेत्र में आपकी जाति बहुत इलाके में आपके अपने घर में आपके अपने तथाकथित सेफ जोन में घुसकर आपको मारा है

जानकारी के अनुसार गाजीपुर की अपनी पुरानी पारिवारिक सीट हार जाने से मुख्तार अंसारी नाराज थे कृष्णानंद हत्याकांड के वक्त में जेल में बंद होने के बावजूद मुख्तार अंसारी को इस हत्याकांड में नाम जप किया गया

राजनीतिक अवसरवाद से जुड़ा है उत्तर अंसारी बसपा से शुरू करने के बाद

Mukhtar Ansari News Death full story 2024

बसपा से शुरू करने के बाद निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़े फिर 2012 में पारिवारिक पार्टी से खड़े हुए और 2017 में पार्टी के बसपा में विलय होने के साथ ही वह भी बसपा में शामिल हो गए अंसारी को गरीबों का मसीहा बताने वाली बस पास सुप्रीम

मायावती ने अप्रैल 2010 में अंसारी भाइयों को अपराधों में शामिल बताते हुए बसपा से निकाल दिया था 2017 के चुनाव से पहले उन्होंने अदालत में उन पर कोई दोष सिद्ध नहीं हुआ हैMukhtar Ansari News Death full story 2024

कहते हुए अंसारी भाइयों की पार्टी कौमी एकता दल का विलय व्यवस्था में करवा लिया और इस कहानी का आखिरी पन्ना खुद मुख्तार अंसारी मुख्तार के बारे में बात करते हुए अफजल कहते हैंMukhtar Ansari News Death full story 2024

मुख्तार हमसे 10 साल छोटे हैं स्कूल खत्म होने के बाद गाजीपुर के कॉलेज में पढ़ते थे उसे कॉलेज में राजपूत भूमिहारों का वर्चस्व था वहीं इनकी दोस्ती साधू सिंह नाम के लड़के से हुई उससे दोस्ती निभाने के चक्कर में यह उसकी निजी दुश्मनी में शामिल हो गए और उनके गले कुछ बदनामियां पड़ गई राजनीतिक प्रभाव के बारे में बात करते हुए मैं बताते हैं

राजनीतिक तौर पर हमसे बड़ी औकात्मकता कि उनका ग्लैमर क्वेश्चन बड़ा है आज हम गाजीपुर से बाहर कहीं भी जाते हैं तो लोग हमारी पहचानउनके नाम आते हैं सिर्फ गाजीपुर की 8 सीसी मुसलमान हमें नहीं जीत सकते हैं यह सब हमारे अपने लोग हैं इसलिए तो हमें इनके वोटो पर भरोसा रहता है

Mukhtar Ansari News Death full story 2024

29/03/2024 जेल में बंद 63 वर्षीय माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई ।

मंगलवार सुबह मुख्तार बेहोश मिला तो उसे जिला Mukhtar Ansari News Death full story 2024 अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्हें पेट में दर्द और कब्ज की शिकायत थी. 15 घंटे में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. पिछले हफ्ते मुख्तार के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बाराबंकी की

एक अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर कर उचित चिकित्सा जांच की मांग की थी, जिसमें Mukhtar Ansari News Death full story 2024आरोप लगाया गया था कि बांदा जेल के कर्मचारियों द्वारा उन्हें ‘धीमा जहर’ दिया जा रहा है, जहां वह वर्तमान में बंद हैं।

अंसारी को महज 18 महीने की अवधि के भीतर आठ मामलों में सजा का सामना करना पड़ा है। दो मामले आजीवन कारावास के थे. उन्हें अप्रैल 2021 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

उनके भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी मंगलवार को अस्पताल पहुंचे थे और आरोप लगाया था कि उनके भाई को जेल में जहर दिया गया है.Mukhtar Ansari News Death full story 2024

Mukhtar Ansari News Death full story 2024

इस योजना के तहत, राज्य सरकार द्वारा श्रमिक बेटियों के विवाह के लिए 51000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है

Leave a Comment