Today news
Today news
आज दिनांक 15 मार्च 2024 दिन बुधवार को किसान पी0जी0 कालेज सिम्भावली हापुड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (प्रथम और द्वितीय) के सात दिवसीय विशेष शिविर (दिवा) का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई गोविन्द पाण्डेय एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई डॉ कुंवर जीशान खान के नेतृत्व क्रमशः टोडरपु और हिम्मतपुर ग्राम ब्लाक सिम्भावली में हुआ। शिविर का रिपोर्टिंग स्थल महाविद्यालय है। इस शिविर के द्वितीय दिन चयनित 50-50 स्वयं सेवक /सेविकाओं ने भाग लिया। Nari Shakti Mission Scheme Awareness 2024
साथ ही साथ में स्कूल जाने वाले छोटे बच्चो को समझाया और उनके अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक किया
शिविर का शुभारंभ ईश वंदना और दीप जलाने के साथ किया गया। इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लक्ष्य गीत ‘उठे समाज के लिए उठे उठे, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें, का गायन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने नारी सशक्तिकरण के लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को बताया। उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और नारी स्वावलंबन के संदेश को घर घर पहुंचाने का कार्यक्रम किया। कालेज के प्राचार्य डॉ विजय गर्ग ने स्वयं सेवकों को गाँव में अधिक से अधिक जागरुकता तथा ग्रामीण हित में कार्यक्रम करने के लिए निर्देशित किया। Nari Shakti Mission Scheme Awareness 2024
द्वितीय सत्र में स्वयंसेवक /सेविकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
Sign in to your account