Today news
Today news
NSS students make aware of voting right2024: आज दिनांक 16 मार्च 2024 दिन बुधवार को किसान पी0जी0 कालेज सिम्भावली हापुड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (प्रथम और द्वितीय) के सात दिवसीय विशेष शिविर (दिवा) का पांचवे दिन का कार्यक्रम, कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई गोविन्द पाण्डेय एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई डॉ कुंवर जीशान खान के नेतृत्व क्रमशः टोडरपुर और हिम्मतपुर ग्राम में हुआ। शिविर का रिपोर्टिंग स्थल महाविद्यालय था। इस शिविर के द्वितीय दिन चयनित 50-50 स्वयं सेवक /सेविकाओं ने भाग लिया।
युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में मतदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह न केवल युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है बल्कि इस तथ्य पर भी ध्यान केंद्रित करता है कि वोट देने का अधिकार एक बुनियादी अधिकार है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इतिहास, महत्व, उद्धरण, विषय और यह भारत में क्यों मनाया जाता है, इसके बारे में जानें। NSS students make aware of voting right2024
शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ ईश वंदना और दीप जलाने के साथ किया गया। इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लक्ष्य गीत ‘उठे समाज के लिए उठे उठे, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें, का गायन किया गया। आज के मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर ललित कुमार ने सभी स्वम सेवक /सेविकाओं को लोक सभा, विधान सभा तथा नगर पंचायत के चुनावों के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें वोट का महत्व भी समझाया। डॉ कुँवर ज़ीशान खान भी मत के प्रयोग करने पर तथा सभी 18 बर्ष से लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के बारे में बटाया।
द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने टोडरपुर और हिम्मतपुर ग्रामवासियों को मतदान के जागरूक किया। गाँव में रैली निकालकर और लोगों से मिलकर उनको उनके मत अधिकार को प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और नारी स्वावलंबन के संदेश को घर घर पहुंचाने का कार्यक्रम किया। कालेज के प्राचार्य डॉ विजय गर्ग ने स्वयं सेवकों को गाँव में अधिक से अधिक जागरुकता तथा ग्रामीण हित में कार्यक्रम करने के लिए निर्देशित किया। ग्रामवासियों ने भी उत्सुकता के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। NSS students make aware of voting right2024
NSS students make aware of voting right2024 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने मतदान जागरूकता अभियान चलाया कार्यक्रम अधिकारी महिला एव स्वय सेवको द्वारा बताया गया कि- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला मतदाता जागरूकता हेतु दिवसीय गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है NSS students make aware of voting right2024
जिसके तहत् मतदाता जागरूकता रैली, घर-घर जाकर मतदान की तिथी से अवगत करवाना, गर्भवती, धात्री महिलाओं का सूचिकरण एवं कार्ययोजना, मतदाता जाकरूकता हेतु आंगनवाडी केन्द्रो पर आदि कार्यक्रमो आयोजन किया जा रहा है । इसके तहत शनिवार को किसान पी जी कालेज से आस पास के क्षेत्र भर में विभाग NSS students make aware of voting right2024 अन्तर्गत हापुड़ जिले के हिम्मतपुर और पास के ग्रामों में मुख्यालयों पर मतदान जागरूता रैलीयो का आयोजन किया गया। रैली में राष्ट्रीय स्वय सेवको अधिकारियों, अध्यापकों द्वारा जागरूक किया गया NSS students make aware of voting right2024
“लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबका फर्ज है” NSS students make aware of voting right2024 आपका वोट आपकी ताकत, दोनो बने देश की ताकत “सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो स्लोगन लिखी तख्तीया थी। ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ विगत चुनावों के दौरान महिला मतदान का प्रतिशत कम रहा विशेषकर उन क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत में वृद्धि किये जाने हेतु रैली के साथ घर-घर जाकर बुजुर्ग व्यक्तिओ व गर्भवती, धात्री व अन्य महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है। NSS students make aware of voting right2024
85 साल से अधिक उम्र के मतदाता घर से भी वोट डाल सकेंगे। इसके लिए चुनाव से पहले उन्हें एक फॉर्म भरना होगा। पूरे देश में यह व्यवस्था लागू होगी। 40 प्रतिशत से अधिक की डिसेबलिटी के मतदाता भी घर से वोट दे सकेंगे। उन सबके पास फॉर्म पहुंचाए जाएंगे। NSS students make aware of voting right2024
Sign in to your account