Today news
Today news
शिविर का शुभारंभ ईश वंदना और दीप जलाने के साथ किया गया। इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लक्ष्य गीत का गायन किया गया। आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि कालेज प्रवंधन समिति के सचिव श्री संदीप कुमार रहे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ नीलम कुमारी, अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग रहीं। श्री संदीप कुमार सभी को अपने जन्म दिन पर एक वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाया तथा कॉलेज की तरफ से भविष्य होने वाले सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य-क्रम मे सहयोग देने की बात की। Guru Teachers shayari status in hindi 2024
डॉ नीलम ने स्वयं सेवकों /सेविकाओं को हार्ड वर्क तथा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को करने के लिए प्रेरित किया। सातों दिनों के किये गये कार्यों का ब्यौरा डॉ कुँवर ज़ीशान खान ने दिया। उसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों /सेविकाओं ने सात दिन के अनुभव को व्यक्त किया । मंच का संचालन डॉ गोविंद पांडे ने किया। । इस अवसर पर डॉ शिवांगी सिंह, डॉ रमेश वर्मा, श्री राजेन्द्र (भगत जी) व अन्य हिम्मत पुर गाँव के मानिंद लोग उपस्थित रहें।
माता-पिता के बाद, शिक्षक ही हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमें न केवल शिक्षा देते हैं, बल्कि अपने अनुभव और मार्गदर्शन से हमारे जीवन को सफल बनाने में मदद करते हैं। एक व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का महत्त्व उतना ही होता है जितना उसके जीवन का होता है, शिक्षक आपको आपके जीवन में ऊँचाइयों को छूने में आपकी मदद करता है, सही राह दिखाता है, Guru Teachers shayari status in hindi 2024
एक अच्छे चरित्र का निर्माण करता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कार्यो ने बहुत लोगो के जीवन पर प्रभाव डाला, उन्हें एक महान शिक्षक के तौर पर भी देखा जाता है और इसीलिए उनके जन्मदिन पर एक शिक्षक के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए हर साल 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसीलिए इस महत्व को हमने इस लेख के माध्यम से शब्दों का रूप दिया है.Guru Teachers shayari status in hindi 2024
भगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार। Guru Teachers shayari status in hindi 2024
आदर्शों की मिसाल बनकर,
बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल सा खिलकर,
महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर,
हर पल भव्य बनाता शिक्षक,
संचित धन का ज्ञान हमें देकर,
खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक।
आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
की प्राप्त कर सकूँ मैं अपने लक्ष्य,
दिया है आपने मुझे हर समय इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे की अब मैं हारू।
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूँ। Guru Teachers shayari status in hindi 2024
तुमने सिखाया ऊंगली पकड़ कर चलना ,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद संभालना ,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे हैं इस मुकाम पे।
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।
माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।
“गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया” Guru Teachers shayari status in hindi 2024
जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है। Guru Teachers shayari status in hindi 2024
अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया है।
गुरु कृपा से मैंने,
ये अनमोल शिक्षा पाया है।
सत्य का पाठ जो पढ़ाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये।
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार। Guru Teachers shayari status in hindi 2024
अदब तालीम का जौहर है जेवर है जवानी का
वही शागिर्द हैं जो खिदमत-ए-उस्ताद करते हैं
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
गुरू बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरू ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां। Guru Teachers shayari status in hindi 2024
Sign in to your account